सुर सुर मे मिलाये

सुर सुर में मिलाये,
सुर ताल में मिलाये सबको,
ओ महिमा राम नाम की,
ओ महिमा कृष्ण नाम की।

रतनभवर एक धाम है,
गजानन भगवान है,
ऐसे मुशकधारी को,
मेरा बारंबार प्रणाम है।

वृंदावन एक धाम है,
कृष्णा जिनका नाम है,
ऐसे बंसी वाले को,
मेरा बारंबार प्रणाम है ।

सालासर एक धाम है,
हनुमान भगवान है,
ऐसे बजरंगबाला को,
मेरा बारंबार प्रणाम है।

तिरुपति एक धाम है,
बालाजी भगवान है,
ऐसे वेंकटरमणा को,
मेरा बारंबार प्रणाम है।

पंढरपुर एक धाम है,
विट्ठलजी भगवान है,
ऐसे तुलसीधारी को,
मेरा बारंबार प्रणाम है।

श्रेणी
download bhajan lyrics (613 downloads)