कान्हा की जोगन

तेरी बंसी की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना,
बनके नाचूंगी मैं तेरी,
जोगन कान्हा,
तेरी बंसी की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना,
तेरी मुरली की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना।

जबसे धुन ये पड़ी कान में,
सुध तन की बिसराई है,
कैसी प्रीत लगाए बैठी मैं,
नहीं समझ में आई है,
मेरा हरदम बन जाए तेरे,
चरणों में ठिकाना,
तेरी बंसी की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना,
तेरी मुरली की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना।

आ जाओ मेरे प्रीतम प्यारे,
क्यों इतना तड़पाते हो,
अपनी गोपी बना के मुझको,
क्यों नहीं रास रचाते हो,
छोड़ के आई हूँ मैं तेरे,
पीछे सारा ज़माना,
तेरी बंसी की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना,
तेरी मुरली की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना।

बन के मैं तेरी दीवानी,
गली गली में घूमूंगी,
श्याम नाम का पी कर,
प्याला मस्ती में अब झूमूंगी,
‘गुलशन’ तेरे गुण गाये,
तूफानी भजन बनाना
तेरी बंसी की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना,
तेरी मुरली की सुन तान,
हो गया दिल दीवाना।
श्रेणी
download bhajan lyrics (460 downloads)