कन्हैया ककन्हैया कर दो नैया पार
तेरे भरोसे रह गया अब तो जीवन का ये बार,
कन्हैया कर दो नैया पार
मोर पंख के धारण हारे विपदा सब की काटन वारे,
तेरे बिन अब कौन लगाये नौका ये मजधार ,
कन्हैया कर दो नैया पार
हारे का तू बने सहारा कहता आया ये जग सारा,
गाडी मेरी हां को कान्हा देर करो न दया हार,
कन्हैया कर दो नैया पार
आस बड़ी है तुम से कान्हा जीवन भी ये तुमसे कान्हा,
दो दर्श तुम अब तो कान्हा हो जाए ना वार ,
कन्हैया कर दो नैया पार
र दो नैया पार, Kanhaiya Kar Do Naiya Paar