दया कर कन्हैया दया कर मुरारी

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं तो बांके बिहारी.....

तुम्हारा मेरा प्यार नया तो नहीं है,
मेरे वास्ते तू दयालु है,
चले आओ लीले की करके सवारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी,
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी......

तुम ही मेरे अरमां मुरली मनोहर,
तुम ही तो हो मेरी पुरानी धरोहर,
नया रंग लाई है दाता यारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी,
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी......

तुम्ही तो मधुर हो बंसी के बजैया,
तुम्ही श्याम बहादुर शिव के खबइयाँ
सागर दिल में है मिलन की खुमारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी,
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (298 downloads)