छोड़ो लंगर मोरी बैंया गहों ना

छोड़ो लंगर मोरी बैया गहों ना
बैंया गहो ना मोसे बतिया करो ना

मैं तो नारी पराए घर की २
मेरे भरोसे गोपाल रहो ना २
छोड़ो लंगर मोरी बैंया गहो ना

वृंदावन की कुंजगलिन में 2
रीति छोड़ अनरीति करो ना2
छोड़ो लंगर मोरी बैंया गहो ना

मीरा के प्रभु गिरधर नागर २
चरण कमल चित दूर करो ना
छोड़ो लंगर मोरी बैंया गहो ना
श्रेणी
download bhajan lyrics (553 downloads)