जरा इतना बता दो गणराज

जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता ने दर पे खड़ा किया,
आने ना पाए कोई यहां,
मैं बन गया पहरेदार,
तेरा सूड सुनाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता की आज्ञा मान लई,
बाबा की आज्ञा टाल दई,
मैंने गर्दन लई कटवाए,
तेरा सुड सुनाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता ने मन में ठान लई,
भोले ने प्रतिज्ञा मान लई,
मेरा मुखड़ा दिया बिगाड़,
तेरा सूड सुडाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता ने वर एक मांगा है,
देवों में देव निराला है,
याहै पूजे जग संसार,
तेरा सूड सुंडाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (466 downloads)