आये है भप्पा अंगने

हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ
मंगल गाओ देवा चोंक पुराओ
आये है भप्पा अंगने सब मिल कर मंगल गाओ,

भोले शिव शंकर के है लाला
ये मैया पार्वती का दुलारा
ढोल मंजीरा तासा से झूमो नाचो और गाओ
हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ

गनपत जी का रूप निराला
ये मूरत कितना है भोला भाला
रिधि सीधी के साथ में शुभ और लाभ को भी लाओ
हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ

विघन विनाश्यक मोदक वाला ये भगतो को फल देने वाला
किरण के संग भगतो की नैया पार लगा जाओ
हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ
श्रेणी
download bhajan lyrics (735 downloads)