दुनिया से कहो हम तेरे नहीं

हम अपने नहीं, दुनिया से कहो,
दुनिया से कहो, हम तेरे नहीं,
हम यीशु के हैं..

हम अपने नहीं, दुनिया से कहो,
ये लम्बा सफ़र, कट जाये मगर,
आओ बढ़ते चलें, अब होगी सहर,
हम यीशु के हैं..

हम अपने नहीं, दुनिया से कहो,
मंज़िल है करीब, यीशु की सलीब,
आओ गायें सभी, जागें हैं नसीब,
हम यीशु के हैं..

श्रेणी
download bhajan lyrics (629 downloads)