घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे

घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे,
सोने के लोटे मे, चांदी के लोटे मे,
घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे॥

भांग पीने भोले ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्मा जी आए संग विष्णु को लाए,
हमे भी पिला दो थोड़ी भांग, सोने के लोटे मे,
घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे॥

भांग पीने भोले रामा जी आए,
रामा जी आए संग लक्ष्मण को लाए,
हमे भी पिला दो थोड़ी भांग, सोने के लोटे मे,
घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे॥

भंगिया पीने भोले कान्हा जी आए,
कान्हा जी आए संग दाऊ को लाए,
हमे भी पिला दो थोड़ी भांग, सोने के लोटे मे,
घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे॥

भंगिया पीने बाबा सतगुरु जी आए,
सतगुरु जी आए सारी संगत को लाए,
हमे भी पिला दो थोड़ी भांग, सोने के लोटे मे,
घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे मे॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (577 downloads)