मईया के जगराते में, हम खुशियाँ मनाएंगे।। पायल भी लाएंगे, हम बिछुए भी लाएंगे, कर सोलह श्रृंगार, हम मईया को सजायेंगे।। टिका भी लाएंगे, हम चुनरी भी लाएंगे, कर सोलह श्रृंगार, हम मईया को सजायेंगे।।