ओढ़ के चुनरिया लाल मईया जी मेरे घर आना
ओढ़ के, चुनरिया लाल,
मईया जी, मेरे घर आना ॥
मईया जी, मेरे घर आना,
मईया जी, मेरे घर आना
ओढ़ के, चुनरियाँ लाल,
मईया जी, मेरे घर आना ॥
आप भी आना, गणपति जी को लाना ॥
रिद्धि सिद्धि, होंगे दयाल,
मईया जी, मेरे घर आना...
ओढ़ के, चुनरियाँ लाल...
आप भी आना, बजरंगी जी को लाना ॥
कष्टों का, टूटेगा जाल,
मईया जी, मेरे घर आना...
ओढ़ के, चुनरियाँ लाल...
आप भी आना, संग गौरा जी को लाना ॥
देखेंगे, भोले का कमाल,
मईया जी, मेरे घर आना...
ओढ़ के, चुनरियाँ लाल...
आप भी आना, संग लक्ष्मी जी को लाना,
सब, हो जाएंगे मालामाल,
मईया जी, मेरे घर आना...
ओढ़ के, चुनरियाँ लाल...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल