राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं

राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
पाऊं मैं दर्शन पाऊं मैं पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं.....

पाओ में पड़ गए छाले,
जान के लाले,
मै हूं मजबूर कैसे मै दर्शन पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊ....

मेरा खुशी रहे घरवाला प्रियतम प्यारा,
रहे अमर सिंदूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं....

मेरी दे गोदी में छैया राधिका मैया,
करू पूरे अरमान कैसे मैं दर्शन पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे में दर्शन पाऊं,
पाउ मै दर्शन पाऊं मै दर्शन पाऊं,
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं....
श्रेणी
download bhajan lyrics (439 downloads)