राधा रानी हमारी फूलों में

राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में.....

फूलों के हार फूलों के गजरे,
कैसी छाई बहार फूलों में,
राधा रानी.....

फूलों की सारी फूलों की अँगिया,
कैसी चूनर सजी है फूलों में,
राधा रानी.....

फूलों के द्वार फूलों का बंगला,
कैसे झूमर सजे है फूलों में,
राधा रानी.....

फूल सी श्यामा फूलों से श्याम,
कैसी जोड़ी सजी है फूलों में,
राधा रानी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (469 downloads)