राम नाम नहीं लिनो प्राण

राम नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए,
हरि नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए॥

आगे चलोगे गौमाता मिलेगी,
गऊ के दान नहीं किनो, प्राण धोखे से निकल गए,
राम नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए,
हरि नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए॥

आगे चलोगे गंगा मैया मिलेंगी,
गंगा स्नान नहीं कीनो, प्राण धोखे से निकल गए,
राम नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए,
हरि नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए॥

आगे चलोगे तो कन्या मिलेंगी,
कन्यादान नहीं किनो, प्राण धोखे से निकल गए,
राम नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए,
हरि नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए॥

आगे चलोगे तो ऋषि मुनि मिलेंगे,
चरण वंदन नहीं कीनो, प्राण धोखे से निकल गए,
राम नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए,
हरि नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए॥

आगे चलोगे तो गुरुवर मिलेंगे,
गुरु ज्ञान नहीं लीनो, प्राण धोखे से निकल गए,
राम नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए,
हरि नाम नहीं लिनो, प्राण धोखे से निकल गए॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (507 downloads)