राम का सुमिरन किया करो, प्रभु के सहारे जिया करो

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो

जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो
जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

सुर दुर्लभ मानव तन तूने,
बड़े भाग्य से पाया है

विषयों में फंसकर के बन्दे,
हीरा जनम गवाया है

दुष्ट संग ना किया करो,
सज्जनों से गुण लिया करो

जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो
जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो

जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

श्रेणी
download bhajan lyrics (1318 downloads)