शेर की तुम करके सवारी

शेर की तुम करके सवारी,
जगराते में आना, मेरी मात भवानी।।

पैरों में है पहन के पायल,
छम छम करती आना, मेरी मात भवानी,
शेर की तुम करके सवारी,
जगराते में आना, मेरी मात भवानी।।

पहन के हाथों में लाल लाल चूड़ी,
चूड़ी तुम खड़काना, मेरी मात भवानी,
शेर की तुम करके सवारी,
जगराते में आना, मेरी मात भवानी।।

download bhajan lyrics (653 downloads)