मां तेरा नाम जो लेते है, सब कुछ तुझ से पा लेते है,
तेरे दर की नौकरी मिल जाए, तेरे दर पे आना क्या कहिए….
है बद्री भगत सेवादार तेरा, तेरे दर पे आना क्या कहिए,
जय जय झंडेवाली मैया, हम भक्तों पे किरपा करना…….
दुखियों के दुखड़े तु हरती, मांओं बछड़े तू देती,
तू ही दुर्गा तू ही काली, तू करती सबकी रखवाली…….
मेरे से भी कष्ट हरो दाती, तेरी शक्ति का क्या कहिए,
जय जय झंडेवाली मैया, हम भक्तों पे किरपा करना……..
जो भी खाली झोली आता, तू झोली उसकी भर्ती है,
तू सबकी भाग्य विधाता है, तू शेरोंवाली माता है….
तेरा ही नाम जपें मैया, तेरे नाम का मैया क्या कहिए,
जय जय झंडेवाली मैया, हम भक्तों पे किरपा करना……