सारी दुनिया में मईया सबसे निराली है

सारी दुनिया में मईया सबसे निराली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया शेरावाली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया ज्योतावाली है।

मेरी मईया शेरो की सवारी करने वाली है,
इसीलिए तो देखो मेरी मईया शेरावाली है,
सारी दुनिया में मईया सबसे निराली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया शेरावाली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया ज्योतावाली है।

मेरी मईया भक्तो की रखवाली करने वाली है,
इसीलिए तो देखो मेरी मईया दुर्गा काली है,
सारी दुनिया में मईया सबसे निराली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया शेरावाली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया ज्योतावाली है।

पापियों का नाश करने वाली मेरी मईया है,
जग जननी बनके मईया जग को रचाने वाली है,
सारी दुनिया में मईया सबसे निराली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया शेरावाली है,
मेरी मईया प्यारी मईया, मईया ज्योतावाली है।
download bhajan lyrics (436 downloads)