तीनो लोक में है तेरा बोल बाला

तीनो लोक में है तेरा बोल बाला,
हे मात ज्वाला हे मात ज्वाला,
याहा बोल बाला वाहा बोल बाला,
हे मात ज्वाला हे मात ज्वाला,

तेरे जैसा दुनिया में कोई न दानी,
तू ही आध शक्ति तू ही माँ भवानी,
कोई तुझसे अच्छा नही देने वाला,
हे मात ज्वाला हे मात ज्वाला,

तेरे नूर से चाँद की चांदनी है,
सूरज में माता तेरी रोशनी है ,
तेरी जगती ज्योति का जग में उजाला,
हे मात ज्वाला हे मात ज्वाला,

मुसीबत में जब जिसने माँ को पुकारा,
उसे दाती माँ दिए है सहारा,
गिरते हुए को माँ तूने संभाला,
हे मात ज्वाला हे मात ज्वाला,

तमाना है दिलकश की माँ शेरावाली,
मिटा दो मेरे सारे गम मेहरवाली,
तेरा द्वार है माँ बड़ी शान वाला,
हे मात ज्वाला हे मात ज्वाला,
download bhajan lyrics (803 downloads)