घनश्याम मेरे भगवान मेरे

घनश्याम मेरे भगवान मेरे
श्रीराम मेरे भगवान मेरे।
तू है तो दुनिया कितनी हंसी है।
जो तू नहीं तो कुछ भी नही है
घनश्याम मेरे भगवान मेरे।।

तू ही मेरे जीवन का सच्चा सपना है ।
तू है तो ये मेरा जीवन लगता अपना है।।
ए रिश्ते नाते झूठे सगा कोई भी नही है
घनश्याम मेरे भगवान मेरे......

तू है तो हो जाती है हर मुश्किल आसान।
मैं हु एक नन्हा सा बालक तू मेरा भगवान।
तेरे जैसा दीन दयाला कोई भी नही है।।
घनश्याम मेरे भगवान मेरे......

तू कृष्ण कन्हैया कान्हा तू ही रास रचैया।
तू चीर बढईया कान्हा तू ही नाग नथैया ।।
तेरी प्यारी प्यारी सूरत मन में बसी है।।
घनश्याम मेरे भगवान मेरे......

गीतकार /गायक -राजेन्द्र प्रसाद सोनी
श्रेणी
download bhajan lyrics (446 downloads)