मैं तो होरी खेलन आई, रंग दो लाडली
रंग दो लाडली, रंग दो लाडली
अरी मैं तो प्रेम रंग लाई, रंग दो लाडली
लाडो परम दयालू , या पे ज़ोर कैसे डालूं
रंग डारो या ना डारो , प्यारी मर्जी तुम्हारी
मैं तो श्याम रंग लाई , रंग दो लाडली
भर के नैनों में जल , आई श्रीजी महल
एक अर्ज लगे , सुन लो लाडली
मैं तो प्रेम रंग लाई , रंग दो लाडली
प्यारी कितनी उदार , दीनों श्याम रंग डार
तो पे हो के निहाल , दृष्टि जाए बलिहार
मैं तो होरी खेलन आई, रंग दो लाडली