झूमे दुनिया ख़ुशी में आज

झूमे दुनिया ख़ुशी में आज,
मैया का नवराता आ गया,
झूमे दुनिया ख़ुशी में आज,
मैया का नवराता आ गया,
मैया का नवराता आ गया,
झूमे दुनिया ख़ुशी में आज,
मैया का नवराता आ गया.....

आँगन में अपने तुमको बुलाया है,
ज्योति जगाई नारियल,
चुनरी चढ़ाया है,
आके कर लो.. ये भेंटे स्वीकार,
मैया का नवराता आ गया,
आके कर लो.. ये भेंटे स्वीकार,
मैया का नवराता आ गया.....

नौ रूप लेकर मेरी,
मैया रानी आई है,
रिद्धि सिद्धि संग में,
अपने खुशिया भी लायी है,
बड़ा प्यारा सजा है दरबार,
मैया का नवराता आ गया...

झोली पसारे हम तुझको निहारे हैं,
कृपा की तेरे मैया हम सब सहारे हैं,
मै भी आया विकास आया,
‘विकास’ आया पाने मैया का प्यार,
मैया का नवराता आ गया,
हम आये मैया का पाने प्यार,
झूमे दुनिया ख़ुशी में आज,
मैया का नवराता आ गया,
झूमे दुनिया ख़ुशी में आज,
मैया का नवराता आ गया......
download bhajan lyrics (426 downloads)