मेरे सिर पे स्कंदमाता रखदो अपने ये हाथ,
देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ,
तेरे भवल रूप पर मइया सारी मोहित है,
दसो दिशाओं में जगदम्बा तेरी महिमा गूंजती है,
सुख भहभव की कर दे माँ मेरे जीवन में बरसात,
देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ,
कार्तिके या गणपत की माता शिव शंकर की प्यारी तू,
पद्म आसान पर शोभित हो माँ करती सिंह सवारी तू,
संगारक दुस्ट जनो की माँ दुनिया में विख्यात,
देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ,
विपदाएं गबराती तुझसे दूर भाग ते रोग सभी,
अंजू तुझे अलसी के आगे फीके लगते भोग सभी,
तेरी किरपा से ही मिट ते देविंदर के झंझावास,
देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ,