गौरी माँ के आँख के तारे

शिव शम्भू के राज दुलारे गणपति की जय,
सब देवों से देव न्यारे गणपति की जय।

आज हमारे घर में आये गणपति भगवान ,
सुख सम्पदा वैभव का हम मांगेंगे वरदान,
आज हमारे घर में आये गणपति भगवान,
अपनी करुणा से भक्तों का कर देंगे कल्याण ,
गौरी माँ के आँख के तारे गणपति की जय,
शिव शम्भू के राज दुलारे गणपति की जय ,
सब देवों से देव न्यारे गणपति की जय।

विघ्न विनाशक प्रभु गणनायक दाता मंगलकारी,
दुःख संताप को हरने आ गए करके मूष सवारी,
मनोकामना करेंगे पूरी पल में दयानिधान,
मनोकामना करेंगे पूरी पल में दयानिधान,
गौरी माँ के आँख के तारे गणपति की जय,
शिव शम्भू के राज दुलारे गणपति की जय,
सब देवों से देव न्यारे गणपति की जय।

श्रद्धा लगन के पुष्प चढ़ाकर,
करेंगे मन से हम पूजा,
त्रिजगत में पूज्यनीय कोई इनके समान नहीं है दूजा,
परमपिता परमेश्वर ये हैं हम इनकी संतान,
परमपिता परमेश्वर ये हैं हम इनकी संतान,
गौरी माँ के आँख के तारे गणपति की जय,
शिव शम्भू के राज दुलारे गणपति की जय,
सब देवों से देव न्यारे गणपति की जय।
श्रेणी
download bhajan lyrics (477 downloads)