आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो

आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो,
धनुष उठा लियो बाबा को साथ लियो,
तोड़ धनुष सिया जानकी को ब्याह लियो,
आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो,
आज मेरे बरना ने धनुष उठा लियो॥

धनुष उठा लियो पापा को साथ लियो,
धनुष उठा लियो चाचा को साथ लियो,
तोड़ धनुष सिया जानकी को ब्याह लियो,
आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो,
आज मेरे बरना ने धनुष उठा लियो॥

धनुष उठा लियो भैया को साथ लियो,
धनुष उठा लियो जीजा को साथ लियो,
तोड़ धनुष सिया जानकी को ब्याह लियो,
आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो,
आज मेरे बरना ने धनुष उठा लियो॥

धनुष उठा लियो फूफा को साथ लियो,
धनुष उठा लियो मौसा को साथ लियो,
तोड़ धनुष सिया जानकी को ब्याह लियो,
आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो,
आज मेरे बरना ने धनुष उठा लियो॥

धनुष उठा लियो मामा को साथ लियो,
धनुष उठा लियो दोस्तों को साथ लियो,
धनुष उठा लियो पंचो को साथ लियो,
तोड़ धनुष सिया जानकी को ब्याह लियो,
आज मेरे लाडले ने धनुष उठा लियो,
आज मेरे बरना ने धनुष उठा लियो॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (484 downloads)