प्रभु तेरा प्यार सागर से भी गहरा

प्रभु तेरा प्यार सागर से भी गहरा,
तू है महान आसमानों से भी ऊँचा,
तेरे विचार सागर की रेत से ज्यादा,
प्रभु तेरा दिल सृष्टि से भी है बड़ा॥

प्रभु मैं तुझसे प्यार करूँ,
प्रभु मैं तुझसे प्यार करूँ,
तेरी आराधना मैं करूँ,
आराधना....
प्रभु तू ही है महान,
तू है महान..
सिर्फ तू और कोई नहीं॥

प्रभु तेरा प्यार सागर से भी गहरा,
तू है महान आसमानों से भी ऊँचा,
तेरे विचार सागर की रेत से ज्यादा,
प्रभु तेरा दिल सृष्टि से भी है बड़ा॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (450 downloads)