और गहराई से बात कर

और गहराई से बात कर,
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर,
सर्वश्रेष्ठा से सर्व सामर्थ से,
और गहराई से बात कर,
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर....

हिरनी जैसी प्यासी जल के लिए,
प्यासा हूँ मै यीशु तेरे लिए,
वो जीवन का जल दे मुझको,
जीवन मेरा यीशु तेरे लिए,
सर्वश्रेष्ठा से सर्व सामर्थ से,
और गहराई से बात कर,
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर....

बिगड़ा हुआ एक बर्तन हूँ मैं,
आत्मा से तू बना दे नया,
तू है कुम्हार तेरे हाथों में मैं,
आदर का पात्र बना दे मुझे,
सर्वश्रेष्ठा से सर्व सामर्थ से,
और गहराई से बात कर,
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर....
श्रेणी
download bhajan lyrics (512 downloads)