बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव

बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में...-3

इस काया में घोर अंधेरा सुन लो जी गुरुदेव,
ज्योति ज्ञान की जला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में..
बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में...

इस काया में कूड़ा कचरा सुन लो जी गुरुदेव,
झाड़ू ज्ञान की लगा दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में..
बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में...

इस काया में मैल बहुत है सुन लो जी गुरुदेव,
साबुन ज्ञान का लगा दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में..
बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में...

इस काया में पाप बहुत है सुन लो जी गुरुदेव,
गंगा ज्ञान की बहा दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में..
बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में...

इस काया का मोल नहीं है सुन लो जी गुरुदेव,
काया मिट्टी में मिल जाए गुरुदेव ,
दर्द मेरी नस नस में..
बूटी ज्ञान की पिला दो गुरुदेव,
दर्द मेरी नस नस में...
download bhajan lyrics (531 downloads)