कहते हैं सब वेद पुराण

कहते हैं सब वेद पुराण,
सुनो लगा कर तुम भी ध्यान,
छोटी सी कहानी है सियाराम की.....

जनकपुरी में आए राम,
तोड़ा धनुष किया है विश्राम,
वरमाला की बारी है सियाराम की,
छोटी सी कहानी है सियाराम की.....

कोप भवन में आए राम,
केकई ने मांगे वरदान,
वन की तैयारी है सियाराम की,
छोटी सी कहानी है सियाराम की.....

पंचवटी में आए राम,
स्रूपनखा की काटी है नाक,
युद्ध की तैयारी है सियाराम की,
छोटी सी कहानी है सियाराम की.....

लंकापुरी में आए राम,
मेघनाथ को मारा राम,
रावण की तैयारी है सियाराम की,
छोटी सी कहानी है सियाराम की....

श्रेणी
download bhajan lyrics (680 downloads)