तन मन दिया है साई

तन मन दिया है साई,
जीवन तू ही तो देगा,
तन मन दिया है साई,
जीवन तू ही तो देगा।

आँखें दे रौशनी भी,
आँखें दे रौशनी भी,
दर्शन तू ही तो देगा,
तन मन दिया है साई,
जीवन तू ही तो देगा।

है तात मात तू ही,
भ्राता सखा भी है तू ही,
है तात मात तू ही,
भ्राता सखा भी है तू ही,
प्रित्यार धन भी तू है,
मेरा सब कुछ जग में तू ही,
मेरा सब कुछ जग में तू ही,
बुद्धि दी सोचने को,
बुद्धि दी सोचने को,
चिंतन तू ही तो देगा,
साई बाबा साई बाबा,
साई बाबा साई बाबा।

कर दे हमे तू पावन,
निर्मल हो मन का आँगन,
तन मन और धन से साई,
सेवा में तेरी अर्पण,
सेवा में तेरी अर्पण,
वीराने तू ही देता,
वीराने तू ही देता,
नंदन तू ही तो देगा,
तन मन दिया है साई,
जीवन तू ही तो देगा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (461 downloads)