निकलि रे निकलि रे मोरे साई सांवरिया की पालकी

भाजे रे शंख भाज भाजे रे ढोल ताशे,
बरसे वरखा गुलाल की,
निकलि रे निकलि रे  निकलि रे निकलि रे,
निकलि रे निकलि रे  मोरे  साई सांवरिया की पालकी,

नाचे रे देव नाचे,नाचे महादेव नाचे,
चढ़ गई मस्ती धमाल की,
निकलि रे निकलि रे  निकलि रे निकलि रे,
निकलि रे निकलि रे  मेरो साई सांवरिया की पालकी,

सज रही पालकी सूरज चंदा से,
मुख पे गुलाभ सजे रजनीगंधा से,
आवे जी आवे खुशबू नशीली अँधेरी रात भी हो रंगीली,
आते है सुख आते जाते है दुःख जाते,
देखो जी लीला कमाल की,
साई सांवरिया की पालकी,

सब से आगे है गणपति चलते जिनके नाम से विघन है टलते,
ब्रह्मा जी विष्णु शंकर जी गावे हम तीनो साई के अंदर समावे.
भक्ति जगा के कन्धा लगा के होगे माला माल जी,
साई सांवरियां की पालकी ..........

कंधा लगा के सब मुस्कुराके आगे बढ़ रहे नाचते गाते,
फूलो की बारिश होने लगी है आके सपने सजोने लगी है,
उड़ता गुलाल है होता धमाल है निकले जब साई की पालकी,.
साई सांवरिया की पालकी,

भाजे रे शंख भाज भाजे रे ढोल ताशे,
बरसे वरखा गुलाल की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (830 downloads)