साईं ही भव से पार करेगे मन की आंखे खोल रे

साईं राम का नाम बड़ा बस साईं साईं बोल रे
साईं ही भव से पार करेगे मन की आंखे खोल रे
बोलो जय साईं राम बोलो जय साईं राम

जो साईं का नाम जपे कुछ और न उसको भाता है
केहना चाहे कुछ भी मगर बस साईं लव पे आता हिया
कीमत हर शेह की जग में साईं नाम अनमोल रे
साईं ही भव से पार करेगे मन की आंखे खोल रे

साईं के हाथ हजारो साईं साईं सब को खुशियाँ बाँट ते है
भव सागर में जो फस जाए उस के बंधन काट ते है
कुछ भी बोलन से पेहले तू अपनी वाणी टोल रे
साईं ही भव से पार करेगे मन की आंखे खोल रे

साईं नाम ही इस दुनिया में सब को पार लगाता है
कोई बड़ा न कोई छोटा साईं यही समजाता है
साईं नाम की ज्योत जला के हर दम यही बोल रे
साईं ही भव से पार करेगे मन की आंखे खोल रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (723 downloads)