गणेश जी का नाम स्मरण कर ले

श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
ये है तारणहार भवसागर से,
करेंगे बेडा पार......      
हे गणराया सबका करेंगे बेडा पार,      
श्री प्रथमेश सबका करेंगे बेडा पार....

आसन पर अपने दिल के इनको बिठाये,
आसन पर अपने दिल के इनको बिठाये,
ध्यान लगाये नित सिद्धिविनायक देवा,
करेंगे बेडा पार.....      
ये है विघ्नहारी करेंगे बेडा पार,    
दीनन गोचर सबका करेंगे बेडा पार....

निसदिन गणेश जी के कीर्तन गाये,
निसदिन गणेश जी के कीर्तन गाये,
धूनी रमाये इनकी देव गजानन सबका,
करेंगे बेडा पार....
सबका मोदकधारी करेंगे बेडा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेडा पार...

ये है दयालु देवा बड़े ही कृपालु देवा,
ये है दयालु देवा बड़े ही कृपालु देवा,
भर देते झोली पल में पार्वतीनंदन सबका,
करेंगे बेडा पार..
सुमुख देव निराले करेंगे बेडा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेडा पार....    

रिद्धि सिद्धि के स्वामी देवा अंतर्यामी,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी देवा अंतर्यामी,
इनसे छुपी ना कोई बात कपीली सबका,
करेंगे बेडा पार...
देवा धूमकेतु करेंगे बेडा पार,      
श्री लम्बोदर सबका करेंगे बेडा पार.....

देवों के भी देव है गजमुखधारी
देवों के भी देव है गजमुखधारी
कार्तिक स्वामी के भाई सुत भोलेनाथ के
करेंगे बेडा पार
गज कर्णक सबका करेंगे बेडा पार      
श्री लम्बोदर सबका करेंगे बेडा पार.....

सिंदूरी लेप सोहे इनके बदन पे,
सिंदूरी लेप सोहे इनके बदन पे,
भक्तों के गणनाथ भाग्य जगाये सबका,  
करेंगे बेडा पार..
प्रभु भालचंद्र करेंगे बेडा पार,    
श्री गणेश जी का नाम स्मरण स्मरण कर ले,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण स्मरण कर ले,
ये है तारणहार भवसागर से,
करेंगे बेडा पार.....  
श्रेणी
download bhajan lyrics (470 downloads)