शुभ अवसर घर आयो

शुभ अवसर घर आयो,
आओजी मेरे गणपति देव,
मंगल कलश सजायो ,
आओजी मेरे गणपति देव,
शुभ अवसर घर आयो......

पार्वती पुत्र का करते वंदना,
रिद्धि-सिद्धि संग आओ भगवान,
घर पवन कर जाओ,
आओजी मेरे गणपति देव,
शुभ अवसर घर आयो.....

मंगलमूर्ति आओ गजानन,
आओ सवारों सबका जीवन,
मोदक भोग लगाओ,
आओजी मेरे गणपति देव,
शुभ अवसर घर आयो....

तेरी कृपा से सब हो जाए,
खुशियां सारी सब ही पाई,
यश सुख लाभ कराओ,
आओजी मेरे गणपति देव,
शुभ अवसर घर आयो.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (387 downloads)