गणपति बप्पा तुम हो निराले

गणपति बप्पा तुम हो निराले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले,
मूषक की प्यारी तुम्हारी सवारी,
लड्दुओ का भोग लगे देव मतवाले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।

जिस घर पे रहती कृपा तुम्हारी,
उस घर के संकट सब तुमने है टाले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।

रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
दीनो के हो दीन भक्तो के रखवाले,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।

जो भी तुम्हारी शरण में आए,
भरते हो बप्पा उनके भंडारे,
विघ्न बाधा सबकी हरने वाले।
श्रेणी
download bhajan lyrics (465 downloads)