गणपति भोले का लाडला

ॐ गण गणपते नमः ॐ गण गणपते नमः
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....

सबसे पहले गजानंद को मनाना चाहिए,
विघ्न आकर आरम्भ करना चाहिए,
देखो लालबाग के राजा जी आ गए,
रूप तेजवान तीनो लोको पे छा गए,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....

जिनकी छवि न्यारी है मुश्क सवारी है,
भक्तो को तारने की हरदम तैयारी है,
मोतियन की माला जिनके गले में विराजी है,
हाथ लडुवन का काल जो भगाती है,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....

विघ्न विनायक भक्तो के पालक,
पल में खुश हो जाते भोले के बालक है,
जो भी उनके ध्याता है परम् सुख पाता है,
शंकर सहानी इनकी शोभा सुनाता है,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (425 downloads)