येशुआ तू ही मेरे साथ है

जो पानी पर चला,
तुफानो को शांत किया,
जीवित प्रभु है जो,
वो मेरे संग रहता सदा,
येशुआ तू ही मेरे जान है,
येशुआ तू ही मेरे दिल में है,
येशुआ तू ही मेरे साथ है,
येशुआ....

मेरे कारण वो मर गया,
फिर मेरे लिये जी उठा,
पापो को साफ करने,
सूली पर कुर्बान हुआ,
येशुआ तू ही मेरे जान है,
येशुआ तू ही मेरे दिल में है,
येशुआ तू ही मेरे साथ है,
येशुआ....

बादलों के बीच में,
और मेघों के गर्जन में,
राजाओं का राजा ही,
करेगा राज ब्रह्माण्ड पे,
येशुआ तू ही मेरे जान है,
येशुआ तू ही मेरे दिल में है,
येशुआ तू ही मेरे साथ है,
येशुआ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (431 downloads)