तकदीर वाले हैं जो माँ की करे भक्ति

तकदीर वाले हैं जो माँ की करे भक्ति,
भगवान मिल जाये मियाँ नही मिलती,

ब्रह्मा ने लिख डाला,विष्णु ने लिख डाला,
मियाँ के वारे में शिव जी ने लिख डाला,
महिमा मेरी मियाँ की पूरी नही होती,
तकदीर वाले हैं जो माँ की...........

बेटा बदल जाये माँ नही बदल ती,
बेटे का दुःख देख खे माँ के आंसू निकले,
इक पल मेरे माँ की नजरे नही हट टी,
तकदीर वाले हैं जो माँ की..........

मियाँ के चरणों में अपना ठिकाना हो,
बनवारी अंचल में जीवन बिताना हो,
बैकुंठ की चिन्तनी अशी नही लगती,
तकदीर वाले हैं जो माँ की..........
download bhajan lyrics (1284 downloads)