अवतार मां काली का दुनिया में निराला है

अवतार मां काली का दुनिया में निराला है,
इस लाल चुनरिया में सूरज का उजाला है,
अवतार मां काली का....

नव रूप लिए मैया नवदुर्गा कहलाई,
नवजोत मेरी मैया इस जग में है छाई,
भक्तों के लिए तूने नौ रूप बनाया है,
अवतार मां काली का....

महाकाल बने शिव जी महाकाली कहलाई,
शिव भैरव रूप बने मां भैरवी बन आई,
असुरों के लघु से मां भरा तूने प्याला है,
अवतार मां काली का....

कहीं बनकर महागौरी कहीं बनकर महाकाली,
हर रूप में मां तुमने की सबकी रखवाली,
देवों ने किया तेरा श्रंगार निराला है,
अवतार मां काली का.....

जब सती हुई मैया तन शिवजी लटकाए,
किये टुकड़े विष्णु ने मंदिर वहां बन आए,
पूजी गई सब जग में तेरा रूप निराला है,
अवतार मां काली का दुनिया में निराला है.....
download bhajan lyrics (507 downloads)