तेरे नाम की दीवानी शेरावाली माँ

मैं दीवानी मैं दीवानी,
तेरे नाम की दीवानी शेरावाली माँ,
तेरी महिमा मैंने जानी शेरोवाली माँ,

तेरी ज्योत का कैसा नजारा,
नूर हुआ हु ये जग सारा,
तेरी ज्योत है नूरानी शेरोवाली माँ,
मैं दीवानी मैं दीवानी,

करती है मैया सिंह पे सवारी अष्टभुजी तेरी महिमा न्यारी,
निर्धनों की महारानी शेरोवाली माँ,
मैं दीवानी मैं दीवानी,

तेरी शक्ति का पार ना पाया ये संसार है तेरा रचाया,
तू है आम्भीका भवानी शेरोवाली माँ,
मैं दीवानी मैं दीवानी,
download bhajan lyrics (898 downloads)