हम श्याम दीवाने है हम श्याम दीवाने है

सारी दुनिया में हम लोगो के अंदाज निराले है,
हम श्याम दीवाने है हम श्याम दीवाने है

जो भी आये खाटू नगरी उसको तो मेरा श्याम मिले,
जो आने का मन में सोचे उसको पल में आराम मिले,
हम पाने वाले है श्याम को पाने वाले है,
हम श्याम दीवाने है ........

जो जय श्री श्याम का जाप करे उनके सारे संकट मिट ते,
हम श्याम प्रेमियों के प्यारे जयदा दिन कष्ट नहीं टिक ते,
हम गाने वाले श्याम धुन गाने वाले है,
हम श्याम दीवाने है...

हम श्याम नाम के पागल है ये सारि दुनिया कहती है,
दिक्शा के  जीवन में हर दम श्याम की मस्ती रहती है,
हम चाहने वाले है हम चाहने वाले है
हम श्याम दीवाने है
श्रेणी
download bhajan lyrics (868 downloads)