चंदन वाले थोड़ा चंदन दे दो इत्र वाले थोड़ा इत्र दे दो


तर्ज - मुझे शयाम को सजाना है।

चंदन वाले थोड़ा चदन दे दो
इत्र  वाले थोड़ा इत्र  दे दो
मुझे श्याम को लगाना है
मुझे शयाम को सजाना है।

जो दुनिया सजाते है
मुझे उनको सजाना है
मुझे शयाम को सजाना है

मुरली वाले एक मुरली दे दो
मुकुट वाले मुकुट दे दो
मुझे शयाम को सजाना है

माखन वाले मुझे माखन दे दो
मिसरी वाले मुझे मिसरी दे दो
दोमुझे को भोग लगाना हैं
मुझे शयाम को सजाना है

Lyrics -  lucky Shukla

श्रेणी
download bhajan lyrics (173 downloads)