ओ सुन मेरे लड्डू गोपाला

ओ सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले
प्राणों से प्यारा लाला मैया से बाते कर ले
सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले

गंगा जल से मैं नेह्लाऊ माखन मिश्री तने खिलाऊ,
केसारिया दूध का पी प्याला
मैया से बाते कर ले
सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले

नये नये वस्त्रो को पहनाऊ सोला शिंगारो से सजाऊ,
लगाऊ टिका मैं काला
मैया से बाते कर ले
सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले

हर पल लाला तने बुलाऊ इक बार तू भी बोल दे मैया
लगाया मुह पे क्यों ताला मैया से बाते कर ले
सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले

श्याम कब कैसी है नाराजी कितना नखरा क्या का मिजाजी
चुबा बे दिल पे क्यों भाला मैया से बाते कर ले
सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले

नींद न आवे सारी रतियाँ कब तू करेगा मा से बतिया
कब होगा ये उजाला मैया से बाते कर ले
सुन मेरे लड्डू गोपाला मैया से बाते कर ले
श्रेणी
download bhajan lyrics (736 downloads)