मैं भोले की दीवानी बन जाऊंगी

मैं भोले की दीवानी बन जाऊंगी,
दीवानी बन जाऊंगी मस्तानी बन जाऊंगी,
मैं भोले की दीवानी बन जाऊंगी....

जब भोले को भुख लगेगी,
भूख लगेगी रामा भूख लगेगी,
मैं हलवा पूडी रे कचोरी बन जाऊंगी....

जब भोले को प्यास लगेगी,
प्यास लगेगी रामा प्यास लगेगी,
मैं गंगा जमुना रे त्रिवेणी बन जाऊंगी....

जब भोले को गर्मी लगेगी,
गर्मी लगेगी रामा गर्मी लगेगी,
मैं कूलर पंखा रे में ऐसी बन जाऊंगी....

जब भोले को सर्दी लगेगी,
सर्दी लगेगी रामा सर्दी लगेगी,
मै सोल कम्मल रे रजाई बन जाऊंगी.....

जब भोले को नींद लगेगी,
नींद लगेगी रामा‌ नीद‌ लगेगी,
मैं गद्दा तकिया रे चटाई बन जाऊंगी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (419 downloads)