साईं तेरी याद महा सुखदायी

साईं तेरी याद महा सुखदायी ।
एक तुही रखवाला जग में,
तू ही सदा सहाई ॥

तुझ को भूला जग दुखिआरा,
सुमिरन बिन मन में अंधिआरा ।
तुने कृपा बरसाई ॥

मन ही है यह तेरा द्वारा,
बैठ यही से तुझ को पुकारा ।
प्रेम की ज्योति जगाई ॥

साँची प्रीत तुम्हारी दाता,
इस जग का सब झूठा नाता ।
हूँ चरनन शरनाई ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1963 downloads)