तेरे भरोसे साई मेरा परिवार है

तेरे भरोसे साई मेरा परिवार है,
नैया का मेरी साई तू ही पतवार है,
तेरे भरोसे साई मेरा परिवार है,

जीवन की बगिया बाबा तेरे हवाले शरण में आया साई लाज बचा ले,
भोज गमो का बाबा सिर पे सवार है,
तेरे भरोसे साई मेरा परिवार है,

रहमों कर्म की साई नजरे तू करदे सोये नसीब उसके पल पल में जग दे,
कष्ट का मेरी तू ही तारण हार है,
तेरे भरोसे साई मेरा परिवार है,

तेरी दया से चलता घर भार मेरा रखना सदा बस यु ही दिल में वसेरा,
शिरडी का तेरी साई नागर तळपदार है,
तेरे भरोसे साई मेरा परिवार है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (880 downloads)