पिलादे मुझे साई नाम की मस्ती

पिलादे मुझे साई नाम की मस्ती,
ऐसी मैं पीला दे साकी चढ़ा दे सबको मस्ती,
पिलादे मुझे साई नाम की मस्ती,
चढादे मुझे साई नाम की मस्ती,

तेरे नाम की पीने वाले दुनिया से नहीं डरते,
सिर जाए तो जाए बेशक शिकवा कभी न करते,
तेरे हवाले कर दी साई हम ने अपनी कश्ती,
पिलादे मुझे साई नाम की मस्ती,

रंग की मुझको शर्त नहीं है कोई भी रंग पिला दे,
रोज रोज अगर नहीं पिलाना इक ही बार पिला दे,
पीने वाला धाम न पूछे महंगी हो जा सस्ती,
पिलादे मुझे साई नाम की मस्ती,

मैं तेरे दरबार में आया लेकर दिल में आशा,
ऐसी नजर करो साई जी जाऊ न मैं प्यासा,
वसा रहे तेरा मेहखना उजड़ जाये चाहे बस्ती,
पिलादे मुझे साई नाम की मस्ती,

श्रेणी
download bhajan lyrics (885 downloads)