हर काज मेरा साई

हर काज मेरा साई तुम ने ही सवारा है,
हर दम तू संग रहे तुम्हे जब भी पुकारा है,
इस काज में भी साई तेरा ही सहारा है,
हर काज मेरा साई तुम ने ही सवारा है,

यु बरसा प्यार तेरा मेरी आंखे भर आई,
कभी प्यार न कम करना विनती है मेरे साई,
तुम हो तो भूलनदी पे किस्मत का सहारा है,
इस काज में भी साई तेरा ही सहारा है,
हर काज मेरा साई तुम ने ही सवारा है,

ये मेरा नहीं साई परिवार तुम्हारा है,
बिशडे न कभी बाबा गुलजार तुम्हारा है,
तेरा कर्ज मेरे बाबा कब किसने उतारा है,
इस काज में भी साई तेरा ही सहारा है,
हर काज मेरा साई तुम ने ही सवारा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (930 downloads)