बाबोसा के चरणों मे

तर्ज - एक प्यार का नगमा है

बाबोसा के चरणों मे, खुशियों का डेरा है,
इनके द्वारे चारो ओर देखो परियों का पहरा है,
बाबोसा के चरणों मे...
         
जहाँ स्वर्ग सी मस्ती है, वो चुरू की धरती है,
इस दर पे हवाएं भी बड़े अदब से चलती है,
हरियाली मन मोहे, लागे अम्बर सुनहरा है,
इनके द्वारे चारो ओर देखो परियों का पहरा है,
बाबोसा के चरणों मे...

जिस धरती पे आने को देव देवी तरसते है,
इस कलयुग में जिसको चुरूधाम कहते है,
इस धरती के कण कण में बाबा का बसेरा है,
इनके द्वारे चारो ओर देखो परियों का पहरा है,
बाबोसा के चरणों मे...

श्री बाबोसा के द्वारे एक बार जो जाता है,
दुनिया को भूल के धर्म इनका हो जाता है,
"दिलबर" इनका रिश्ता सागर से भी गहरा है,
इनके द्वारे चारो ओर देखो परियों का पहरा है,
बाबोसा के चरणों मे...                
श्रेणी
download bhajan lyrics (462 downloads)