मतवाला मतवाला हरी नाम

मतवाला मतवाला हरी नाम का हो जा तू मतवाला

मतवाली मीरा को देखो,
जहर प्याला पी डाला,
मतवाला मतवाला हरी नाम.....

मतवाली बिलनी को देखो,
खट्टे बैर खिला डाला,
मतवाला मतवाला हरी नाम.....

मतवाली द्रौपती को देखो,
सभा में चीर बड़ा डाला,
मतवाला मतवाला हरी नाम.....

मतवाली धने को देखो,
पथरो को भोग लगा डाला,
मतवाला मतवाला हरी नाम....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1202 downloads)





मिलते-जुलते भजन...